देश में फैलता जा रहा कोरोना, मरीजों की संख्या 4,778, मरने वालों की 136 हुई
देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना मरीजों के आंकड़े एकत्रित करने वाली वेबसाइट वर्ल्ड मीटर्स के अनुसार भारत में 4,778 लोग कोरोना से संक्रमित हुए जबकि मरने वालों की संख्या 136 है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी भी मरीजों की संख्या 4,281 और मरने वालों की संख्या 111 बता रहा है।
कल तक कोविड19इंडियाडॉटओआरजी के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के 4,684 संक्रमित मामले सामने आए, जिनमें से 4,209 एक्टिव केस थे जबकि 346 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 28 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है और 704 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,281 हो गई है। इनमें 3,851 सक्रिय हैं, जबकि 318 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक बाहर चला गया है। वहीं,111 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में 120 नए मामले
कोरोना वायरस का कहर देश के इन राज्यों तक पहुंच चुका है। महाराष्ट्र में सोमवार को 120 नए प़ॉजिटिव मामले सामंने आए हैं और सात मौतें हुई हैं। यानी राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या 868 हो गई है 52 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।महाराष्ट्र के नालासोपारा में कोरोना पॉजिटिव पाई गई 38 साल की गर्भवती महिला ने आज दम तोड़ दिया।
इन राज्यों पर कोरोना का कहर
वहीं, आंध्र प्रदेश में आज कोरोना के 37 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 303 हो गए हैं। आज तमिलनाडु में कोरोना के 50 नए मामले मिले हैं जिनमें से 48 तबलीगी जमात से हैं। राज्य में कुल 621 मामले सामंने आ चुके हैं जिनमें से 570 जमाती हैं। दिल्ली में कोरोना के 523 मामले हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 20 नए मामले मिले जिसमें से 10 तबलीगी जमात से हैं। 1 शख्स की मौत हो गई है। 25 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। सात अपनी जान गंवा चुके हैं।
मौत के मामले में दूसरे नंबर पर आज मध्य प्रदेश है, जहां 14 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा तेलंगाना में 11, पंजााब में सात, पश्चिम बंगाल में तीन और कर्नाटक में चार, उत्तर प्रदेश में तीन, केरल और जम्मू-कश्मीर में दो-दो और आंध्र प्रदेश में तीन, बिहार में एक, हिमाचल प्रदेश में दो और तमिलनाडु में पांच मौत हुई हैं।