Advertisement
08 January 2021

आने वाले कुछ दिनों में देशवासियों को मिलेगी कोरोना वैक्सीनः स्वास्थ्य मंत्री डा हर्षवर्धन

ANI

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर कहा कि 'अगले कुछ दिनों' में 'हमारे देशवासियों' के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह तय किया है कि टीकाकरण कार्यक्रम की सभी जानकारी राष्ट्रीय स्तर से लेकर जमीनी स्तर तक लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी। चेन्नई के अस्पताल में वैक्सीन ड्राइ रन का जायजा लेने पहुंचे डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सबसे पहले वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी और उसके बाद दूसरे फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगेगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कुछ समय में ही भारत ने वैक्सीन निर्माण में बहुत अच्छा काम किया है। निकट भविष्य में, हम अपने देशवासियों को यह वैक्सीन देने मे सक्षम होंगे। ड्राइ रन के दौरान लाखों स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन देने के लिए प्रशिक्षित किया गया है, यह प्रक्रिया अभी भी जारी है।  

चेन्नई में वैक्सीन के ड्राई रन का जायजा लेने पहुंचे डा हर्षवर्धन ने कुछ केंद्रों का दौरा भी किया। देश में आज 33 राज्यों के 736 जिलों में वैक्सीन ड्राई रन का दूसरा चरण चलाया जा रहा है।

Advertisement

सीरम इंस्टीट्यूट के कार्यकारी निदेशक सुरेश जाधव ने कहा, ''मंगलवार रात को पुणे एयरपोर्ट को भारी मात्रा में कोविड वैक्सीन की सप्लाई के लिए तैयार कर लिया गया है, यह अपने आप में दुनिया की सबसे बड़ी प्रक्रिया है। हमारे पास पांच करोड़ डोज तैयार हैं और जिस हमें ऑर्डर मिलेगा, हम डिलीवर कर देंगे।''

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 08 January, 2021
Advertisement