Advertisement
31 March 2018

कोर्ट ने ईडी से मांगे मीसा और उनके पति से जुड़े दस्तावेज

file photo

राज्यसभा सांसद और 8,000 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिग की आरोपी मीसा भारती आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं। मीसा के अलावा उनके पति शैलेश कुमार और अन्य आरोपी भी कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को चार्जशीट के साथ मीसा भारती, उनके पति औ अन्य आरोपियों से जुड़े दस्तावेजों को भी दाखिल कने का आदेश दिया है। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख सात मई तय की।


कोर्ट ने इस मामले में एक अन्य आरोपी संतोष शाह को दोबारा वारंट जारी किया है। संतोष फिलहाल किसी अन्य मामले में रांची जेल में बंद है। उसके खिलाफ दोबारा वारंट जारी किया है। कोर्ट ने सात मई को उन्हें पेश होने का आदेश दिया है।

Advertisement

मीसा और उनके पति को सीबीआइ की विशेष कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान इस शर्त पर जमानत दी थी कि वे बिना कोर्ट के आदेश के देश से बाहर नहीं जाएंगे। करीब दस दिन पहले ईडी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी का फॉर्म हाउस जब्त कर लिया था। ईडी के अलावा आयकर विभाग ने भी बेनामी संपत्ति मामले में इन दोनों के खिलाफ संपत्ति जब्ती का आदेश दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Misa Bharti, husband, money, laundering, ed, court
OUTLOOK 31 March, 2018
Advertisement