Advertisement
20 August 2021

कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटे में 36,571 नए मामले, एक्टिव मामले 150 दिनों में सबसे कम

पीटीआइ

देश को कोरोना वायरस से लगातार राहत मिल रही है। पिछले 24 घंटे में देश के अंदर एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीते दिन में संक्रमण के 36 हजार 571 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, आज भी एक्टिव केस में राहत जारी है और ताजा आंकड़ों के मुताबिक, यह 150 दिनों बाद सबसे निचले स्तर पर है। फिलहाल देश में कोरोना के 3,63,605 इलाजरत मरीज ही रह गए हैं।

भारत में कोरोने से ठीक होने वालों की दर भी लगातार बढ़ रही है। फिलहाल देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 97.54 फीसदी तक पहुंच गई है।

वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कल (19 अगस्त) देशभर में अब तक कोविड के लिए कुल 50 करोड़ टेस्ट करने का आंकड़ा पार कर लिया है। देशभर में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50,26,99,702 हो गया है जिसमें पिछले 24 घंटों में 18,86,271 वैक्सीन डोज़ लगाई गई हैं।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: COVID19, corona virus, Covid19 Pandemic, new cases, India, lowest in 150 days.
OUTLOOK 20 August, 2021
Advertisement