Advertisement
06 November 2021

क्रूज ड्रग्स केस: समीर वानखेड़े की जगह अब ये अधिकारी करेंगे आर्यन खान समेत पांच मामलों की जांच

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को आर्यन खान से जुड़े क्रूज ड्रग्स केस समेत पांच मामलों की जांच समीर वानखेड़े से ले लिया। इन मामलों की जांच एजेंसी ने दिल्ली स्थित अपनी संचालन इकाई में स्थानांतरित कर दी है। एनसीबी मुख्यालय में डिप्टी डायरेक्टर जनरल (ऑपरेशन्स) संजय सिंह की टीम इसकी जांच करेगी। ये टीम शनिवार को मुंबई पहुंचेगी और जांच का जिम्मा संभालेगी।

बता दें कि मुंबई क्रूज से अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से वानखेड़े लगातार सुर्खियों में हैं। सत्तारूढ़ शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने एनसीबी के जोनल निदेशक पर बॉलीवुड और महाराष्ट्र की छवि खराब करने के लिए झूठे मामले तैयार करने का आरोप लगाया था।

वहीं न्यूज एजेंसी एनआई से वानखेड़े ने कहा कि मुझे जांच से नहीं हटाया गया है। अदालत में मेरी रिट याचिका थी कि मामले की जांच एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा कराई जाए. इसलिए आर्यन (खान) मामले और समीर खान मामले की जांच दिल्ली एनसीबी की विशेष जांच टीम द्वारा की जा रही है। यह दिल्ली और मुंबई की एनसीबी टीमों के बीच समन्वय।

Advertisement

गौरतलब है कि एनसीबी की संचालन इकाई का पूरे देश में क्षेत्राधिकार होता है और वर्तमान में इसका नेतृत्व डीडीजी संजय कुमार सिंह कर रहे हैं। संजय सिंह 1996 बैच के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली एनसीबी संचालन इकाई की एक टीम मामलों की जांच को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई में डेरा डालेगी।

एबीपी की खबर के मुताबिक, एनसीबी के उप महानिदेशक (उत्तर-पश्चिम क्षेत्र) मुथा अशोक जैन ने बताया कि कार्रवाई ‘‘प्रशासनिक आधार’’पर की गई है और चूंकि इन छह मामलों के ‘‘व्यापक और अंतर-राज्यीय प्रभाव’’ हैं, इसलिए उन्हें दिल्ली में संचालन इकाई में स्थानांतरित कर दिया गया है। कई व्यक्तिगत और सेवा संबंधी आरोपों का सामना कर रहे वानखेड़े क्षेत्रीय निदेशक बने रहेंगे।

एनसीबी ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य को दो-तीन अक्टूबर की रात को क्रूज मामले में गिरफ्तार किया था। आर्यन 30 अक्टूबर को जेल से रिहा हुए थे। वानखेड़े मामले में एक स्वतंत्र गवाह द्वारा जबरन वसूली के प्रयास का दावा करने के बाद विभागीय सतर्कता जांच का सामना कर रहे हैं।

एनसीबी के फैसले के बाद वानखेड़े के खिलाफ कई आरोप लगा चुके महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी अधिकारी को मामले से हटाना ‘‘अभी शुरुआत है।’’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता मलिक ने कहा, ‘‘आर्यन खान मामले समेत पांच मामलों से समीर वानखेड़े को हटाया गया है। कुल 26 मामले हैं जिनकी जांच की जरूरत है। ये तो बस शुरुआत है...सिस्टम को साफ करने के लिए अभी बहुत कुछ करना है और हम करेंगे।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Cruise drugs case, Sanjay Singh, investigation, five cases, Aryan Khan, Sameer Wankhede
OUTLOOK 06 November, 2021
Advertisement