Advertisement
04 October 2021

क्रूज ड्रग्स मामलाः शाहरूख के बेटे आर्यन खान को नहीं मिली जमानत, 7 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में भेजा

FILE PHOTO

क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत नहीं मिल पाई है। कोर्ट ने आर्यन खान समेत अरबाज़ सेठ मर्चेन्ट और मुनमुन धमेचा को 7 अक्तूबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है। एनसीबी की ओर से कहा गया कि आर्यन के फोन में तस्वीरों के रूप में चौंका देने वाली आपत्तिजनक चीजें पाई गई हैं। इस पर एनसीबी ने 11 अक्टूबर तक के लिए कस्टडी की मांग की थी।

मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में मिले ड्रग्स के मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कल गिरफ्तार किया गया था। आर्यन खान से ड्रग्स मामले में लगातार पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान आर्यन ने स्वीकार किया है कि वो करीब 4 साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं। रविवार देर शाम कोर्ट ने तीनों आरोपियों को एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया था।

सुनवाई के दौरान एनसीबी की ओर से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट से पता लगा है कि उसने ड्रग्स के लिए कैश ट्रांसजेक्शन किये हैं। व्हाट्सएप चैट से कई जानकारी मिली है, जिसकी जांच हमें करनी है। उन्होंने कहा कि आर्यन खान व्हाट्सएप पर ड्रग्स पैडलर के साथ ड्रग्स की बातें कोड वर्ड में किया करते थे। आर्यन खान के अलावा बाक़ी के आरोपी भी रैकट के तौर पर काम कर रहे थे। मामले में 5 आरोपियों की जांच चल रही है। इसके अलावा 8 आरोपियों को हिरासत में लिया है जिनकी जाँच चल रही है। बॉम्बे हाई कोर्ट के ऑर्डर का रेफ़्रेंस दिया गया, जिसमें कहा है गया है कि एनडीपीएस के सभी सेक्शन जमानतीय नहीं है।

Advertisement

आर्यन खान के वकील सतीश माने शिंदे ने कहा कि आर्यन के पास टिकट नहीं था, बोर्डिंग पास नहीं था। आर्यन की आयोजकों से भी कोई मुलाकात नहीं हुई। साथ ही उन्होंने अदालत में ये भी कहा कि आर्यन के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुआ।, उनके दोस्त अरबाज़ मर्चेंट के पास से 6 ग्राम ड्रग्स मिली है। हाई कोर्ट ने 400 ग्राम ड्रग्स मिलने के केस में भी जमानत दी है।

एनसीबी के अधिकारियों को क्रूज पर रेव पार्टी होने की टिप मिली थी। जिसके बाद छापेमारी की गई। इसमें एनसीबी के अधिकारी पैसेंजर बनकर पहुंचे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Cruise drugs case, क्रूज ड्रग्स मामला, Shahrukh Khan, Aryan Khan आर्यन खान, bail, NCB custody
OUTLOOK 04 October, 2021
Advertisement