Advertisement
13 October 2016

वित्तीय अपराधों की जांच के लिए सीबीआई में सीटीवी के गठन को मंजूरी

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 2जी, चिटफंड और कोयला घोटालों जैसे वित्तीय अपराध के कई मामलों की छानबीन कर रही एजेंसी तेज और समयबद्ध जांच के लिए एेसी शाखा बनाए जाने की मांग कर रही थी। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के नोडल विभाग के तौर पर काम करने वाले कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने सीटीवी की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उन्होंने बताया कि कुल 99.19 करोड़ रूपए भी इसके लिए मंजूर किए गए हैं। तकनीकी एवं फाॅरेंसिक समर्थन इकाइयों के गठन के लिए चलाई जा रही एक योजना के तहत इस धनराशि को मंजूरी दी गई है। सबसे पहले सीबीआई के निदेशक अनिल सिन्हा ने सीटीवी के गठन की वकालत की थी।
सिन्हा ने कहा था कि 2जी, कोयला घोटाला, पोंजी योजनाओं, पूंजी बाजार घोटालों जैसे वित्तीय अपराधों की छानबीन में सीबीआई के सामने कई तरह की चुनौतियां आती हैं जिसमें धन के लेन-देन के तार का पता लगाना, रकम बरामद करना वगैरह शामिल है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: वित्तीय अपराधों, सीबीआई, केंद्र सरकार, सेंट्रलाइज्ड टेक्नोलाॅजी वर्टिकल, सीटीवी, डेटा भंडारों, फाॅरेंसिक साक्ष्यों, CTV, CBI, economic offence
OUTLOOK 13 October, 2016
Advertisement