Advertisement
16 January 2018

3547 करोड़ रुपये की असाल्ट राइफल और कारबाइन खरीदने को मंजूरी

google

सरकार ने सेना की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए आज करीब 3547 करोड़ रुपये की लागत से बड़ी संख्या में असाल्ट राइफल और कारबाइन खरीदने को मंजूरी दे दी। इन हथियारों की खरीद से सेना अत्याधुनिक हथियारों से लैस हो जाएगी।


रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में नई दिल्ली में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक में सेना की जरूरतों को देखते हुए यह खरीद फास्ट ट्रेक आधार पर करने का निर्णय लिया गया। सूत्रों के अनुसार इसे लगभग एक साल में पूरा कर लिया जाएगा। 
इसके तहत करीब 72,00 असाल्ट राइफल और 93,95  कारबाईन खरीदी जाएंगी। ये राइफलें और कारबाईन सीमा पर तैनात सैनिकों को दी जाएंगी, ताकि वे दुश्मन के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे सकें। सूत्रों ने बताया कि इस खरीद के बाद सशस्त्र बलों के पास हथियारों की कमी खत्म हो जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Assault, rifles, carbines, defence, cleared, procurement, nirmala
OUTLOOK 16 January, 2018
Advertisement