Advertisement
31 May 2020

कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़कर 8,400 के करीब, कुल मरीज एक लाख 81 हजार

भले ही सरकार ने लॉकडाउन में रियायतें देकर आम जनजीवन को पटरी पर लाने की घोषणा की है लेकिन कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। भारत में नए मरीजों की आंकड़ा 8500 के करीब पहुंच गया है। खास बात यह भी है कि नए मरीजों की संख्या में भी रोजाना खतरनाक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देश में नए मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,81,827 हो गया है जबकि 5,185  लोगों की मौत हो गई। covid19india.org के अनुसार, 89,695 एक्टिव मामले हैं जबकि 86,936 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 8,380 नए मामले सामने आए हैं जबकि 205 लोगों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 73 हजार 783 है, जिसमें 4 हजार 971 लोगों की मौत हो चुकी है।.वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 82 हजार के पार पहुंच गया है। अब तक 82 हजार 370 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 86 हजार 422 एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है और एक दिन में 116 लोगों की मौत हो गई जबकि दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड 1,106 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,964 नए केस सामने आए हैं वहीं 265 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के मामले तेजी से बढ़े हैं। 24 घंटे में 114 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, वहीं एक पुलिसकर्मी की मौत भी हो गई है।

महाराष्ट्र में 2940 नए मामले, धारावी 18 नए केस

Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2940 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 99 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना के कुल 65 हजार 168 केस हो गए हैं। मरने वालों की संख्या 2197 है। धारावी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां पर 18 नए केस सामने आए हैं। धारावी में कोरोना के कुल 1733 केस हो गए हैं। यहां पर अब तक 71 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 1163 नए मामले, 3 दिन में 3300

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति भयावह हो गई है। पिछले तीन दिन से लगातार एक हजार से ऊपर मामले आ रहे हैं। 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1163 नए मामले दर्ज हुए हैं जबकि 18 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 18 हजार को पार करते हुए 18549 हो गई है और 416 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बीते तीन दिन में ही 3292 नए केसेस सामने आए हैं। गुरुवार को दिल्ली में सबसे पहले कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक हजार को पार कर 1024 पर गया था। शुक्रवार को 1105 और शनिवार को सर्वाधिक 1163 मामले दर्ज हुए हैं।

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन बढ़े

दिल्ली सरकार के मुख्यालय दिल्ली सचिवालय में सामान्य प्रशासन विभाग के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दफ्तर को सील कर दिया गया है। राजधानी में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 122 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 20 नए इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं।

तमिलनाडु में कोरोना के बढ़ते केस

तमिलनाडु में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां पर 938 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 21 हजार 184 हो गई है। तमिलनाडु में आज कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 160 लोगों की कोरोना के कारण जान जा चुकी है। कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 141 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में मरीजों की संख्या 2922 हो गई है। इसमें से 1874 एक्टिव केस हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुजरात में कोरोना के 412 नए मामले, 27 की मौत

गुजरात में कोरोना के 412 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में मरीजों की संख्या 16 हजार 356 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. गुजरात में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 हजार से ज्यादा हो गई है। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 317 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5130 हो गई है और मौत का आंकड़ा 237 पहुंच गया है। 

यूपी  में कोरोना के 262 नए मामले, 12 की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना के आज 262 नए केस सामने आए हैं। राज्य में अभी तक कुल 7701 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अभी तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 4651 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। विभिन्न जनपदों से 241 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 213 लोगों की मौत भी हो चुकी है जिसमें बीते 24 घंटे की बात करें तो कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अभी भी कोरोना के 2837 एक्टिव केस हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: corona cases, India, Covid-19
OUTLOOK 31 May, 2020
Advertisement