नए कोरोना मरीजों की संख्या पांच हजार के करीब, रफ्तार धीमी नहीं पड़ रही
देश में कोविड-19 के नए मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। पिछले हफ्ते रोजाना करीब साढ़े तीन हजार नए मरीज मिल रहे थे। लेकिन अब यह आंकड़ा पांच हजार तक पहुंचने वाला है। covid19india.org के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में नए मरीजों की संख्या 4792 तक पहुंच गई है। मरने वालों की संख्या 2871 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 118 लोगों की मौत हुई। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के पार हो गया है।
देश में कुल 2871 लोगों की मौत
अब तक 90,648 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 2,871 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 53,615 है। जबकि 34,224 लोग ठीक भी हो चुके हैं। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 85,940 हो गई है, जिनमें 53,035 सक्रिय हैं, 30,153 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2,752 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार
महाराष्ट्र अब तक कोरोना के 30,706 मामलों की पुष्टि हुई है और 1,135 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 24 घंटे में 1606 नए मामले सामने आए हैं और 67 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले मुंबई में 24 घंटे में 884 मामले सामने आए हैं और 41 की मौत हो चुकी है। अब तक 696 लोग जान गंवा चुके हैं।
दिल्ली में 438 नए मामले, 6 की मौत
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 9333 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की जान हुई है, अब तक 129 लोग जान गंवा चुके है। जबकि रविवार देर रात तक कोरोना के 438 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली में पिछले 24 घण्टे 408 मरीज ठीक हुए, अब तक कुल 3926 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, राजधानी में अब 5278 एक्टिव केस हैं।
गुजरात में 24 घंटे में 19 की मौत, 1057 नए मामले
गुजरात में 24 घंटे में 1057 मामले सामने आए हैँ और 19 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 10,989 मामलों की पुष्टि हुई है और 625 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 159 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही मरीजों की तादाद अब प्रदेश में 4000 के पार पहुंच गई है जबकि 95 लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में कोरोना मरीज 10 हजार से ज्यादा हुए
तमिलनाडु में 477 मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। अब तक 10,525 मामलों की पुष्टि हुई है और74 लोग जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में 115 मामले सामने आए हैं और सात लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 2.576 केस हो गए हैं और 232 लोग जान गंवा चुके हैं। राजस्थान में 177 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक 4,924 मामले सामने आ चुके हैं और 125 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।