दरभंगा में गला काटने वाले मामले पर बोले तेजस्वी- समाज को सांप्रदायिक बनाना चाहती है BJP
बिहार के दरभंगा जिले में नरेंद्र मोदी चौक बनाने वाले बीजेपी कार्यकर्ता के पिता की हत्या के बाद से राजनीतिक बयानबाजी लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अररिया लोकसभा उपचुनाव में हार को छिपाने के लिए बीजेपी समाज के माहौल को सांप्रदायिक बनाने का काम कर रही है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने कहा, 'जिस दिन से अररिया का चुनाव शुरू हुआ था, ये लोग लगे हुए थे कि समाज को सांप्रदायिक बनाया जाए। बीजेपी के लोगों को यही जिम्मेदारी दे दी गई है कि अररिया के चुनाव की हार को छिपाया जाए और समाज को सांप्रदायिक किया जाए।'
Jis din se Araria ka election shuru hua tha, yeh log lage huye the ki communalise karaya jaaye society ko. BJP ke logon ko yahi zimmedari dedi gayi hai ki yahaan ke chunav ki haar ko chupaya jaaye aur society ko communalise kiya jaaye: Tejashwi Yadav, RJD on #Darbhanga incident. pic.twitter.com/mQabi79lIG
— ANI (@ANI) March 18, 2018
गौरतलब है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दरभंगा जिले में बीजेपी कार्यकर्ता की गला काटकर हत्या किए जाने के पीछे नरेंद्र मोदी चौक बनवाने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, 'यह आरोप पूरी तरह से गलत है कि मोदी चौक नाम रखने के कारण दरभंगा में हत्या कर दी गई है। यह एक जमीन विवाद का मामला है। मोदी चौक नाम से बोर्ड वहां बहुत पहले ही लगा दिया गया था। इस हत्या का मोदी चौक बोर्ड से कोई संबंध नहीं है।'
वहीं, इस मामले पर दरभंगा के एसएसपी सत्य वीर सिंह ने भी कहा है कि जमीन का पुराना विवाद था और हत्या का नरेंद्र मोदी चौक नाम रखने से उसका कोई संबंध नहीं है।