Advertisement
19 March 2018

दरभंगा में गला काटने वाले मामले पर बोले तेजस्‍वी- समाज को सांप्रदायिक बनाना चाहती है BJP

File Photo

बिहार के दरभंगा जिले में नरेंद्र मोदी चौक बनाने वाले बीजेपी कार्यकर्ता के पिता की हत्या के बाद से राजनीतिक बयानबाजी लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अररिया लोकसभा उपचुनाव में हार को छिपाने के लिए बीजेपी समाज के माहौल को सांप्रदायिक बनाने का काम कर रही है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने कहा, 'जिस दिन से अररिया का चुनाव शुरू हुआ था, ये लोग लगे हुए थे कि समाज को सांप्रदायिक बनाया जाए। बीजेपी के लोगों को यही जिम्मेदारी दे दी गई है कि अररिया के चुनाव की हार को छिपाया जाए और समाज को सांप्रदायिक किया जाए।'

 

Advertisement


 

गौरतलब है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दरभंगा जिले में बीजेपी कार्यकर्ता की गला काटकर हत्या किए जाने के पीछे नरेंद्र मोदी चौक बनवाने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, 'यह आरोप पूरी तरह से गलत है कि मोदी चौक नाम रखने के कारण दरभंगा में हत्या कर दी गई है। यह एक जमीन विवाद का मामला है। मोदी चौक नाम से बोर्ड वहां बहुत पहले ही लगा दिया गया था। इस हत्या का मोदी चौक बोर्ड से कोई संबंध नहीं है।'

वहीं, इस मामले पर दरभंगा के एसएसपी सत्य वीर सिंह ने भी कहा है कि जमीन का पुराना विवाद था और हत्या का नरेंद्र मोदी चौक नाम रखने से उसका कोई संबंध नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Darbhanga Murder case, tejashwi yadav says, BJP wants, to make the society, communal
OUTLOOK 19 March, 2018
Advertisement