Advertisement
05 November 2024

कोचिंग सेंटर में हुई मौतें: सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने की याचिका पर हाईकोर्ट ने सीबीआई से मांगी स्थिति रिपोर्ट

file photo

दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को सीबीआई से एक याचिका पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा, जिसमें जांच एजेंसी को निर्देश देने की मांग की गई है कि वह यहां एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण सिविल सेवा परीक्षा के तीन अभ्यर्थियों की डूबने से हुई मौत के संबंध में एकत्र सीसीटीवी फुटेज और सैटेलाइट इमेज को सुरक्षित रखे।

न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने रिपोर्ट मांगी और मामले की अगली सुनवाई अगले साल 15 जनवरी को तय की। अदालत पुराने राजिंदर नगर में हुई घटना में मारे गए अभ्यर्थियों में से एक के पिता की याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

याचिकाकर्ता जे दलविन सुरेश, नेविन दलविन के पिता ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को निर्देश देने की मांग की है कि वह 27 जुलाई को घटना के समय राउ के आईएएस स्टडी सर्किल कोचिंग सेंटर और आसपास के इलाकों में लगे सभी कैमरों की सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखे, सुरक्षित रखे और उपलब्ध कराए।

Advertisement

याचिका में संबंधित समय की सैटेलाइट इमेज, वीडियो क्लिप और गूगल इमेज को सुरक्षित रखने की भी मांग की गई है। सुनवाई के दौरान, अदालत को सीबीआई के वकील ने बताया कि उन्होंने संबंधित जगह की सीसीटीवी फुटेज पहले ही सुरक्षित रख ली है। 27 जुलाई को मध्य दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में भारी बारिश के बाद कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा के तीन उम्मीदवारों - उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव (25), तेलंगाना की तान्या सोनी (25) और केरल के डेल्विन (24) की मौत हो गई थी।

हाईकोर्ट ने 2 अगस्त को घटना की जांच दिल्ली पुलिस से सीबीआई को सौंप दी थी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जांच पर लोगों को कोई संदेह न रहे। 13 सितंबर को, हाईकोर्ट ने बिल्डिंग के बेसमेंट के चार सह-मालिकों को अंतरिम जमानत दे दी थी। 23 सितंबर को, एक ट्रायल कोर्ट ने आपराधिक मामले में कोचिंग सेंटर के सीईओ अभिषेक गुप्ता और इसके समन्वयक देशपाल सिंह को भी अंतरिम जमानत दे दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 05 November, 2024
Advertisement