दिल्ली में कोरोना के मामलों में आई कमी; 24 घंटों में 18286 नए केस, तीसरी लहर में पहली बार पॉजिटिविटी रेट गिरकर हुआ 27.87%,
दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 18,286 नए केस सामने आए और 28 मरीजों की जान चली गई। इसके साथ पॉजिटिविटी रेट भी नीचे आय़ा है। पॉजिटिविटी रेट 27.87 फीसदी रहा, जो एक दिन पहले 30.64 फीसदी था।
दिल्ली में 15 जनवरी को 20718 कोरोना केस सामने आए थे। कोरोना के अब तक कुल केस 17 लाख के पार हो गए हैं। कल की तुलना में संक्रमण दर घटकर 27.87% हो गई है। 24 घंटे में 65621 नमूनों की जांच की गई। और 89819 मरीजों का इलाज चल रहा है। 24 घंटे में 28 मरीजों की मौत के साथ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,363 हो गया है. होम आइसोलेशन में 68,411 मरीज हैं।
शनिवार को 67624 नमूनों की जांच की गई थी और 20718 मामले आए थे। शुक्रवार (14 जनवरी) को 79578 नमूनों की जांच की गई थी और 24383 मामले आए थे। वहीं गुरुवार को 98832 नमूनों की जांच की गई थी। इसमें से 28,867 लोग संक्रमित पाए गए थे जो महामारी शुरू होने के बाद से अब तक एक दिन में संक्रमण के आने वाले मामलों की सबसे अधिक संख्या थी।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोविड-19 की कम जांच की चिंताओं को दूर करने की कोशिश के तहत दावा किया कि यहां पर आईसीएमआर की सिफारिश से तीन गुना अधिक नमूनों की जांच की जा रही है। जिनकी जांच करने की जरूरत है उनकी जांच की जा रही है।
नए दिशा निर्देश के मुताबिक बिना लक्षण वाले लोगों को जांच कराने की जरूरत नहीं है। साथ ही प्रयोगशाला की जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों को भी तब तक जांच कराने की जरूरत नहीं है।
दैनिक मामलों में मुंबई में भी मामलों में कमी देखी जा रही है। बीएमसी के मुताबिक, शहर में पिछले 24 घंटे में 7895 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 11 लोगों की जान चली गई। इस समय 60 हजार 371 मरीजों का इलाज चल रहा है। इस बीच आज बीएमसी ने मुंबई में यूएई सहित दुबई से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अब अनिवार्य रूप से 7-दिवसीय होम क्वारंटाइन और आगमन पर आरटीपीसीआर जांच में छूट देने का एलान किया।