केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पर्सनल असिस्टेंट ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
मोदी सरकार में केंद्रीय पंचायत और ग्रामीण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पर्सनल असिस्टेंट कुंदन सिंह ने सोमवार रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
31 वर्षीय कुंदन दक्षिणी दिल्ली के लक्ष्मीबाई नगर में अपने माता-पिता और पत्नी के साथ रहता था। कुंदन ने सोमवार रात घर में करीब ढाई बजे के आसपास फांसी लगाकर जान दे दी। कुंदन को सबसे पहले पत्नी ने पंखे से लटका हुआ देखा था, जिसके बाद उसने इसकी खबर उसके माता-पिता को दी।
मूलरूप से बिहार के रहने वाले कुंदन सिंह की हाल ही में शादी हुई थी। उनका सात महीने का एक बच्चा भी है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल भेज दिया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। माना जा रहा है कि कुंदन ने पारिवारिक कारणों से फांसी लगाई। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।