Advertisement
11 November 2025

दिल्ली धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़ी, 12 लोगों की मौत, हाई लेवल बैठक जारी

राजधानी दिल्ली में सोमवार की शाम तब दहल गई जब लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में बड़ा धमाका हो गया। इस विस्फोट में तीन और लोगों की मौत के बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। धमाके के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट है।

दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास एक कार में विस्फोट की सूचना पुलिस को मिली। इस धमाके के बाद अन्य गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई। दिल्ली में हुए इस धमाके के बाद यूपी, उत्तराखंड और मुंबई में भी हाई अलर्ट है।  पुलिस चौकी के कुछ दूर ही कार खड़ी थी।

सोमवार शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में शक्तिशाली विस्फोट हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि कल रात तक विस्फोट में नौ लोगों के मरने और 20 अन्य के घायल होने की पुष्टि हुई थी।

Advertisement

हादसे के बाद दमकल की करीब 15 गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं। पूरे एरिया को पुलिस द्वारा कॉर्डन ऑफ कर दिया गया है। साथ ही, सामान्य गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया है।

इस हादसे में घायल हुए लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने देर रात घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने एलएनजेपी अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात भी की। दिल्ली पुलिस, एसएफएल की टीम, एनआईए और एनएसजी भी इस मामले की जांच में जुट गई है। ब्लास्ट हरियाणा नंबर की आई-20 कार में हुआ। गृह मंत्री अमित शाह आज सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक बड़ी बैठक कर रहे हैं। केंद्रीय गृह सचिव, आईबी निदेशक, दिल्ली पुलिस आयुक्त और एनआईए के महानिदेशक इस बैठक में शामिल हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक भी वर्चुअल माध्यम से इस बैठक में शामिल हो रहे हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "सुरक्षा एजेंसियों की जांच जारी है। जांच की जानकारी जल्द सार्वजनिक करेंगे। धमाके के जिम्मेदार बख्शे नहीं जाएंगे। दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi blast, toll rises to 12, Amit Shah, high-level meeting, underway
OUTLOOK 11 November, 2025
Advertisement