Advertisement
05 February 2018

दिल्ली: अंकित सक्सेना के परिवार वालों से मिले सीएम केजरीवाल

Twitter

दिल्ली के ख्याला इलाके में प्रेम प्रसंग के चलते अंकित सक्सेना नाम के युवक की 1 फरवरी को  हत्या हो गई थी। हत्या का आरोप लड़की के पिता, भाई और अन्य रिश्तेदारों पर लगा है।

अंकित की हत्या के मामले में शुरू हुई सियासत के बाद आखिरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतक के परिवार वालों से मुलाकात की। 


Advertisement

इससे पहले केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था, ‘अंकित के पिताजी से बात की. जो हुआ उसकी जितनी निंदा करें उतनी कम है। अंकित को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी। हम हर संभव कोशिश करेंगे कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा हो। भगवान अंकित के परिवार को शक्ति दे। इस संघर्ष में हम उनके साथ हैं।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: delhi. cm, arvind kejriwal, ankit saxena, february 1
OUTLOOK 05 February, 2018
Advertisement