Advertisement
06 July 2025

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने दी श्रद्धांजलि, बताया "मुखर्जी को राष्ट्रवाद की प्रेरणा"

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके जन्मदिन पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने "राष्ट्र प्रथम" की भावना पैदा की और भारत की एकता के लिए "लड़ाई" लड़ी।

इससे पहले आज केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य पार्टी नेताओं ने इस अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

सीएम रेखा गुप्ता ने राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया और संवाददाताओं से कहा, "अगर किसी ने इस देश की धरती में राष्ट्रवाद का पहला बीज बोया, तो वह डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे।"

Advertisement

उन्होंने देश में ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना का संचार किया। जब उस समय की सरकारें राष्ट्र के विरुद्ध निर्णय ले रही थीं, तब उन्होंने अपने मंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत की एकता के लिए लड़ाई लड़ी।मुख्यमंत्री ने कहा, 'एक राष्ट्र में दो संविधान, दो प्रधान और दो झंडे नहीं हो सकते' - उनमें यह कहने का साहस था।

दिल्ली के मुख्यमंत्री का मानना था कि मुखर्जी के पदचिन्हों पर चलकर ही एकता और आत्मनिर्भरता लाई जा सकती है।सीएम गुप्ता ने कहा, "श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मैं समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मैं कहना चाहता हूं कि उनके बताए मार्ग पर चलते हुए हम सब मिलकर राष्ट्र की एकता, स्वावलंबन और सम्मान के लिए काम करेंगे, तभी हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देंगे।"भाजपा सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।चंदोलिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटाकर भारतीय जनसंघ के संस्थापक को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

भाजपा सांसद ने कहा, "डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन ऐसा है जिसका सभी को अध्ययन करना चाहिए। केंद्रीय मंत्रिमंडल से उनके इस्तीफे और जिन मुद्दों के लिए उन्होंने इस्तीफा दिया, उसके बारे में पढ़ा जाना चाहिए...प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया और अनुच्छेद 370 को समाप्त करके उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है...मैं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं..."।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे, जो भाजपा का वैचारिक मूल संगठन है।6 जुलाई, 1901 को कलकत्ता में जन्मे, बहुमुखी व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे - देशभक्त, शिक्षाविद्, सांसद, राजनेता और मानवतावादी। उन्हें अपने पिता सर आशुतोष मुखर्जी से विद्वत्ता और राष्ट्रवाद की विरासत मिली, जो कलकत्ता विश्वविद्यालय के सम्मानित कुलपति और कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश थे।

1940 में वे हिंदू महासभा के कार्यवाहक अध्यक्ष बने और भारत की पूर्ण स्वतंत्रता को अपना राजनीतिक लक्ष्य घोषित किया।मुखर्जी ने नवंबर 1942 में बंगाल मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया, प्रशासन में राज्यपाल के हस्तक्षेप का विरोध किया और प्रांतीय स्वायत्तता को अप्रभावी बताया। 1943 के बंगाल अकाल के दौरान उनके मानवीय प्रयासों, जिसमें राहत पहल भी शामिल थी, ने समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को उजागर किया।

स्वतंत्रता के बाद, वे जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार में उद्योग और आपूर्ति मंत्री के रूप में शामिल हुए, जहां उन्होंने चित्तरंजन लोकोमोटिव फैक्ट्री, सिंदरी फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं की स्थापना करके भारत के औद्योगिक विकास की नींव रखी।

हालाँकि, वैचारिक मतभेदों के कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रवादी आदर्शों के लिए अखिल भारतीय भारतीय जनसंघ (1951) की स्थापना की।

भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, लिकायत अली खान के साथ दिल्ली समझौते के मुद्दे पर मुखर्जी ने 6 अप्रैल, 1950 को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। बाद में 21 अक्टूबर, 1951 को मुखर्जी ने दिल्ली में भारतीय जनसंघ की स्थापना की और इसके पहले अध्यक्ष बने।

मुखर्जी 1953 में कश्मीर दौरे पर गये और 11 मई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 23 जून 1953 को नजरबंदी में ही उनकी मृत्यु हो गयी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi CM rekha Gupta, shayama Prasad Mukherjee, birth anniversary shayama Prasad Mukherjee
OUTLOOK 06 July, 2025
Advertisement