Advertisement
18 January 2022

दिल्ली : कोरोना पॉजिटिविटी रेट गिरकर हुआ 22.47%, लेकिन मौत के आंकड़ों में फिर हुई बढ़ोतरी; 24 घंटे में 11684 नए मामले

FILE PHOTO

दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में 11,684 नए मामले सामने आए हैं जबकि पॉजिटिविटी रेट सोमवार के 27.99%  की तुलना में गिरकर 22.47% हो गया है। पिछले 24 घंटों में 38 लोगों की मौत हुई है। अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 78,112 हो गई है, इसमें होम आइसोलेशन में 63,432 मरीज हैं।

कोरोना टेस्ट में पहले के मुक़ाबले आज थोड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिली। आज 52002 टेस्ट कराये गये जबकि एक दिन पहले 44762 टेस्ट ही किये गये थे। इससे पहले 65,621 टेस्ट कराये गये थे। नये कोरोना मरीज़ों के साथ अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 78,112 हो गयी है।

इससे पहले 12 जनवरी को इतनी ज़्यादा मौतें दर्ज हुयी थी। 12 जनवरी को 40 लोगों की मौत हुयी थी और इसके साथ ही पिछले पांच दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो ये संख्या 154 तक पंहुच गई हैहोम आइसोलेशन में इस समय 63432 मरीज़ है. जबकि पिछले 24 घंटे में 17516 मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए है।

Advertisement

इससे पहले सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने घटते मामले पर कहा था कि अब लगातार मामलें घटते हुये दिखायी दे रहे हैं जो लगातार अच्छे संकेतों की तरफ़ इशारा कर रहे है। सत्येन्द्र जैन ने कहा कि अब लगातार ट्रेंड डाउन होना स्टार्ट हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि सिर्फ 2 अस्पतालों लोक नायक और जीटीपी में ओपीडी पर पाबंदियां लगाई गयीं हैं। बाकी किसी अस्पताल में कोई पाबंदी नहीं है। सत्येन्द्र जैन ने कहा कि पहले प्लान था कि इन 2 अस्पतालों को पूरी तरह कोरोना अस्पताल बना दिया जाए लेकिन इसकी ज़रूरत नहीं पड़ी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi:, Corona, positivity rate, death, दिल्ली, कोरोना
OUTLOOK 18 January, 2022
Advertisement