ईडी की मांग के बाद कोर्ट ने ट्रांसफर की सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका, अब ये जज करेंगे सुनवाई
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोप में जेल में बंद हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को स्पेशल सीबीआई जज विकास ढुल के पास ट्रांसफर कर दिया है। दरअसल, ईडी ने मांग की थी कि सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका को स्पेशल सीबीआई गीतांजलि गोयल की कोर्ट से दूसरे जज के पास ट्रांसफर कर दिया जाए, जिस पर कोर्ट ने आज सहमति जता दी है।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के जिला जज ने मामले को स्पेशल सीबीआई जज विकास ढुल के पास ट्रांसफर कर दिया है। अब जज विकास ढुल सतेंद्र जैन की जमानत के मामले की सुनवाई करेंगे।
इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने ईडी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया थी। इसमें दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका को दूसरी अदालत में स्थानांतरित करने की मांग की गई थी।
बता दें कि बुधवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने राउज एवेन्यू सत्र अदालत को निर्देश दिया था कि वह मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका अन्य जज को स्थानांतरित करने संबंधी ईडी के आवेदन पर सुनवाई कर फैसला करे।