Advertisement
26 March 2018

आइएनएक्स मीडिया मामले में पीटर मुखर्जी 31 मार्च तक सीबीआई हिरासत में भेजे गए

file photo

दिल्ली की एक अदालत ने आज आइएनएक्स मीडिया मामले में पीटर मुखर्जी को 31 मार्च तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम भी इस मामले में आरोपी हैं।


इससे पहले कोर्ट का कार्यवाही शुरू होते ही जांच एंजेसी ने मुखर्जी की पांच दिनों की हिरासत की मांग की थी। पीटर मुखर्जी आइएनएक्स मीडिया के मालिक हैं और उन्होंने विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआइपीबी) की मान्यता हासिल करने के लिए कार्ति चिंदबरम को कथित तौर पर रिश्वत देने का आरोप है। हालांकि, दिल्ली हाइकोर्ट ने 23 मार्च को इस मामले में दस लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है।

Advertisement

एक अन्य खबर के अनुसार सीबीआइ ने विशेष अदालत में जवाब दाखिल किया और कार्ति के सीए एस भाष्करन की आइएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस में अंतरिम जमानत याचिका का विरोध किया। कोर्ट इस मामले में फैसला चार अप्रैल तक सुरक्षित रख लिया है।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: INX Media, Peter, Mukerjea, cbi, custody, Delhi, court
OUTLOOK 26 March, 2018
Advertisement