Advertisement
04 February 2023

दिल्ली: आईबी निदेशक के आवास पर सीआरपीएफ के एएसआई ने खुद को मारी गोली, मौत

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसएआई) ने राजधानी दिल्ली खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक के आवास में एक गार्ड पोस्ट पर अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम करीब चार बजे हुई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान 53 वर्षीय राजबीर सिंह के तौर पर की गई है, जो आईबी निदेशक के आवास पर एक गार्ड पोस्ट पर तैनात था।

बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार यानी 3 फरवरी शाम सवा चार बजे की है। सीआरपीएफ का एएसआई राजबीर कथित तौर पर अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मार ली। फिलहाल उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

Advertisement

अधिकारी के मुताबिक, शनिवार को सिंह का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा, जिसके बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CRPF assistant sub-inspector, shot, service rifle, Intelligence Bureau director, Central Reserve Police Force, CRPF
OUTLOOK 04 February, 2023
Advertisement