Advertisement
11 December 2017

अस्पतालों की लूट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगाः गोपाल राय

google

दिल्ली सरकार ने कहा है कि अगर किसी मरीज के साथ किसी अस्पताल द्वारा अमानवीय व्यवहार किया जाएगा और इलाज के नाम पर नाजायज लूट की जाएगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आप दफ्तर में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में दिल्ली प्रदेश संयोजक और  दिल्ली के खाद्य आपूर्ति मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार ने जो फ़ैसला मैक्स अस्पताल के ख़िलाफ़ लिया है वो अस्पताल प्रशासन की लगातार लापरवाही और नियम-कानून का लगातार उल्लंघन करने के चलते लिया गया है। डॉक्टर्स या अस्पताल स्टाफ़ या फिर दूसरे निजी अस्पताल के साथ हमारी सरकार आज भी खड़ी है क्योंकि दिल्ली के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने में निजी अस्पताल भी इस सिस्टम का अहम हिस्सा हैं।

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए बहुत से ऐसे इलाज हैं जिनका सारा ख़र्च दिल्ली सरकार वहन करती है और वो इलाज दिल्ली के निजी अस्पतालों में होता है। हमने इन अस्पतालों को भी दिल्ली के स्वास्थ्य सिस्टम का एक हिस्सा बनाया हुआ है कि लेकिन अगर कोई अस्पताल नियमों का उल्लघंन करता है या फिर इलाज में ऐसी लापरवाही करता है जैसी मैक्स शालीमार बाग में सामने आई थी तो हमारी सरकार न्यायसंगत जो भी उचित होगा वो करेगी।

Advertisement

उन्होंने दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी से भी पूछा कि वह मैक्स का पक्ष लेकर क्या संदेश देना चाहते हैं। आपकी मैक्स से क्या डील है और क्यों उसकी वकालत कर रहे हैं। सरकार दिल्ली के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है और दिल्ली की जनता के साथ खड़ी है क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की जनता की सरकार है और उसका हर फ़ैसला दिल्ली की जनता के हक़ में ही होता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: delhi govr, loot, hospitals, negligence, गोपाल राय, अस्पताल, लापरवाही
OUTLOOK 11 December, 2017
Advertisement