Advertisement
05 March 2018

मुख्य सचिव मामले में हाईकोर्ट ने एलजी, केजरीवाल सरकार को जारी किया नोटिस

File Photo

दिल्ली सरकार और दिल्ली के मुख्य सचिव के बीच छिड़ी जंग के बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने एलजी, दिल्ली सरकार और दिल्ली असेम्बली को नोटिस जारी किया है तथा दो हफ्तों में जवाब मांगा है।


दिल्ली हाईकोर्ट ने यह नोटिस मुख्य सचिव अंशु प्रकाश द्वारा  विशेषाधिकार समिति के नोटिस को चुनौती देने वाली याचिका पर जारी किया है। अब  इस मुद्दे पर अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होगी। 

Advertisement

हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार और नौकरशाही को माहौल को ठंडा करने के प्रयास करने चाहिए। चीफ सेक्रटरी को विशेषाधिकार समिति के समक्ष पेश होने का नोटिस देना, ऐसे मामलों को गरमाने का काम करता है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक में कथित रूप से भाग नहीं लेने पर उन्हें नोटिस जारी कर पेश होने को कहा गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi HC, LG, notice, delhi govt, privileges committee, सीएस, हाईकोर्ट, नोटिस
OUTLOOK 05 March, 2018
Advertisement