Advertisement
03 July 2018

आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदम्बरम की गिरफ्तारी पर एक अगस्त तक रोक

File Photo

दिल्ली हाई कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम राहत को एक अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।

मामले में पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम से पूछताछ कर चुका है। इससे पहले पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 10 जुलाई तक रोक लगा दी थी।

सीबीआई ने पिछले साल 15 मई को प्राथमिकी दर्ज कर आरोप लगाया था कि 2007 में आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ रुपये के विदेशी फंड लेने की विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी देने में कथित रूप से अनियमिताएं हुईं। इसी को लेकर पूर्व मंत्री पी चिदंबरम विदेशी जांच एजेंसियों के दायरे में हैं। यूपीए वन सरकार के दौरान जब यह मंजूरी दी गई तो उस समय पी चिदम्बरम वित्त मंत्री थे।

Advertisement

पहले सीबीआई ने आरोप लगाया था कि कार्ति ने आईएनएक्स मीडिया को एफआईपीबी से मंजूरी दिलाने के लिये दस लाख रूपए की रिश्वत ली। बाद में इसमें बदलाव करते हुए इसे दस लाख अमेरिकी डॉलर बताया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi High court, extends, interim, protection, august 1, INX Media, P.Chidambaram
OUTLOOK 03 July, 2018
Advertisement