भ्रष्टाचार के आरोप में दिल्ली HC ने दो जजों को किया सस्पेंड
दिल्ली हाईकोर्ट ने शनिवार को यानी आज दिल्ली की एक लोवर कोर्ट के दो जजों को भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। दोनों पर केस से जुड़े आरोपी से पैसे लेने का आरोप है। द्वारका कोर्ट में तैनात एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज(एडीजे) जितेंद्र मिश्रा और दूसरे स्पेशल जज इलेक्ट्रिसिटी नवीन अरोड़ा हैं।
#FLASH Delhi High Court suspends two judges from Dwarka District Court in Delhi over charges of corruption.
— ANI (@ANI) December 23, 2017
जितेंद्र मिश्रा पर आरोप है कि वो फिक्सड डिपॉजिट के प्री-मैच्योर रिलीज के लिए दस फीसदी रिश्वत मांग रहे थे। वहीं, स्पेशल जज इलेक्ट्रिसिटी नवीन अरोड़ा पर आरोप है कि उनकी विदेश यात्रा किसी तीसरे पक्ष ने प्रायोजित की। दोनों मामले की जांच पूरी होने तक सस्पेंड रहेंगे।
दिल्ली हाई कोर्ट के समक्ष दोनों मामलों के सबूत पेश किए जा चुके हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने भ्रष्टाचार के इन आरोपों को गंभीरता से लेकर आर्थिक लाभ उठाने और पैसे लेने वाले दोनों जजों को सस्पेंड कर दिया।