Advertisement
22 March 2018

दिल्ली हाईकोर्ट कार्ति चिदम्बरम की जमानत पर कल सुनाएगा फैसला

File Photo

आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली हाईकोर्ट पी.चिदम्बरम के बेटे कार्ति चिदम्बरम की जमानत पर कल फैसला सुना सकता है। कोर्ट ने कार्ति और सीबीआई की दलीलों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।


कार्ति की तरफ से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'मैं अपनी अर्जी वापस ले लूंगा, अगर सीबीआई यह साबित कर दें कि कार्ति ने सबूतों को नष्ट किया है। वहीं सीबीआई की तरफ से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि कार्ति चिदंबरम लगातार एजेंसी की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। जांच के इस स्तर पर अभी हम इस मामले से जुड़े गवाहों के नाम सार्वजनिक नहीं कर सकते लेकिन कार्ति के खिलाफ हमारे पास पुख्ता सबूत है। अगर इस मामले में अभी कार्ति चिदंबरम को जमानत दी गई तो वह सबूतों को नष्ट कर सकता है।

Advertisement

बता दें कि आईएनएक्स मीडिया से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीबीआई ने पिछले महीने कार्ति को चेन्नई एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब वह लंदन से वापस आ रहे थे। फिलहाल दिल्ली हाईकोर्ट से कार्ति चिदंबरम को 22 मार्च तक के लिए ईडी की गिरफ्तारी पर प्रोटेक्शन मिला हुआ है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi HC, order, tomorrow, bail, karti
OUTLOOK 22 March, 2018
Advertisement