Advertisement
03 October 2018

देश के 46वें मुख्य न्यायाधीश बने रंजन गोगोई, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई शपथ

ANI

बुधवार को जस्टिस रंजन गोगोई देश के चीफ जस्टिस पद की शपथ ली। उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसी के साथ वो भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं। न्यायधीश गोगोई इस पद पर पहुंचने वाले पूर्वोत्तर भारत के पहले मुख्य न्यायधीश हैं।

जस्टिस गोगोई कार्यकाल 13 महीने यानी 17 नंवबर, 2019 तक रहेगा। इसके साथ ही वो पूर्वोत्तर से इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले चीफ जस्टिस बन गए हैं। असम में नागरिकता रजिस्टर बनाने का फैसला जस्टिस गोगोई ने ही दिया था।

 गोगोई ने पूर्व जज जस्टिस मार्कंडेय काटजू को अवमानना मामले में कोर्ट में तलब किया था

Advertisement

जस्टिस गोगोई की छवि एक बेहद सख्त और ईमानदार जज की है। उनकी सख्त छवि उस वक्त और उभरकर सामने आई, जब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मार्कंडेय काटजू को अवमानना के एक मामले में कोर्ट में तलब कर लिया। दरअसल, जस्टिस काटजू ने केरल के सौम्या बलात्कार कांड में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बेहद तल्ख लहज़े में आलोचना की थी। इस मामले में दोषी गोविंदसामी को कोर्ट ने सिर्फ रेप का दोषी माना था। हत्या के आरोप से मुक्त कर दिया था। फैसले के बाद काटजू ने इसे देने वाले जजों की समझ पर सवाल उठाए थे। 

 


 

इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था कुछ ऐसा

जिसके बाद जस्टिस गोगोई ने इसे अदालत की अवमानना की तरह लिया और काटजू को कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस जारी कर दिया। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब सुप्रीम कोर्ट का कोई पूर्व जज कोर्ट में इस तरह से पेश हुआ हो। हालांकि, बाद में वकीलों की दरख्वास्त पर जस्टिस गोगोई ने काटजू को चेतावनी देकर जाने दिया।

इस साल प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जजों में शामिल थे गोगोई

इस साल 12 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जजों में जस्टिस रंजन गोगोई भी शामिल थे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जजों ने सुप्रीम कोर्ट में काम के आवंटन पर सवाल उठाए थे। ऐसे में कुछ लोगों का मानना था कि शायद मौजूदा चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा गोगोई के नाम की सिफारिश न करें लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

जानें कौन हैं जस्टिस रंजन गोगोई

जस्टिस गोगोई असम के पूर्व मुख्यमंत्री केशव चंद्र गोगोई के बेटे हैं, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास की पढ़ाई की है। जस्टिस गोगोई साल 2001 में गुवाहाटी हाईकोर्ट के जज बने। साल 2011 में वो पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी रहे। साल 2012 में जस्टिस गोगोई को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Justice Ranjan Gogoi, Delhi, Justice Ranjan Gogoi, sworn-in, 46th Chief Justice of India (CJI), Rashtrapati Bhavan
OUTLOOK 03 October, 2018
Advertisement