होली के दिन दोपहर ढाई बजे तक नहीं चलेगी दिल्ली मेट्रो
2 मार्च को होली के दिन दिल्ली मेट्रो ने अपने परिचालन का समय निर्धारित कर दिया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक होली के दिन मेट्रो की सेवा दोपहर 02.30 बजे तक प्रभावित रहेगी। यानी दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर सुबह से दोपहर 02.30 बजे तक मेट्रो नहीं चलेगी।
Delhi: Metro services will not be available till 2.30 pm on all lines of Delhi Metro on 2nd March. Metro train services will start at 2.30 pm on all lines and will continue normally thereafter. pic.twitter.com/pIr4ilOUNp
— ANI (@ANI) February 28, 2018
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि मेट्रो की सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो की सेवा दोपहर बाद शुरू होगी। दिल्ली मेट्रो ने कहा कि मेट्रो की सेवा दोपहर 02.30 बजे के बाद से शुरू होगी।
आपको बता दें कि होली के मौके पर हर साल डीएमआरसी मेट्रो के टाइम शेड्यूल में परिवर्तन करती है।