Advertisement
28 February 2018

होली के दिन दोपहर ढाई बजे तक नहीं चलेगी दिल्ली मेट्रो

File Photo.

2 मार्च को होली के दिन दिल्ली मेट्रो ने अपने परिचालन का समय निर्धारित कर दिया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक होली के दिन मेट्रो की सेवा दोपहर 02.30 बजे तक प्रभावित रहेगी। यानी दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर सुबह से दोपहर 02.30 बजे तक मेट्रो नहीं चलेगी।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि मेट्रो की सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो की सेवा दोपहर बाद शुरू होगी। दिल्ली मेट्रो ने कहा कि मेट्रो की सेवा दोपहर 02.30 बजे के बाद से शुरू होगी।

आपको बता दें कि होली के मौके पर हर साल डीएमआरसी मेट्रो के टाइम शेड्यूल में परिवर्तन करती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi Metro, 2.30 pm, 2nd March, holi
OUTLOOK 28 February, 2018
Advertisement