Advertisement
03 July 2017

दिल्ली मेट्रो की नई पहल, स्मार्ट फोन से कर सकेंगे भुगतान

google

यात्री को किसी भी बैंक के एप में जाकर पे थ्रू क्यू आर का विकल्प चुनना होगा और फिर फोन से टिकट काउंटर पर लगा क्यू आर कोड स्कैन करना होगा। इसमें जहां तक आपको जाना है वहां तक ही किराया भरें। इसके बाद एक ओटीपी या पिन नंबर डालने का विकल्प आएगा। इसे डालने पर  भुगतान का मैसेज मोबाइल पर आएगा। इसके जरिए आप अपना स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कर सकते हैं और टोकन भी ले सकते हैं। इस सर्विस के तहत राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर क्यूआर कोड लगाया गया है। इस सर्विस को फिलहाल राजीव चौक, राजेंद्र प्लेस, सीलमपुर, पीतमपुरा और नेहरू प्लेस स्टेशन पर शुरु किया गया है और फिर दूसरे स्टेशन पर भी शुरू किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: metro, service, QR code, भुगतान, स्मार्ट फोन
OUTLOOK 03 July, 2017
Advertisement