Advertisement
30 December 2021

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली मेट्रो का बड़ा फैसला, अब सिर्फ इतने लोग ही कर सकेंगे सफर

पीटीआइ

राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। यही वजह है कि केंद्र व राज्यों ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली में भी केजरीवाल सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इस बीच दिल्ली मेट्रो ( डीएमआरएस) ने भी बड़ा कदम उठाते हुए यात्रियों की संख्या सीमित कर दी है। दिल्ली मेट्रो ने अब यात्रियों की संख्या 2400 से घटाकर 200 कर दी है।लेकिन अब क्योंकि सिर्फ 50 फीसदी की सिटिंग कैपेसिटी रखी गई है, ऐसे में यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखने को मिलेगी।

 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि अब मेट्रो में केवल 200 लोग ही यात्रा कर सकेंगे। लोगों से अपील करते हुए डीएमआरसी ने कहा कि केवल तब ही यात्रा करें, जब बहुत जरूरी हो।

Advertisement

बता दें कि इससे पहले दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद ग्रेप सिस्टम लागू कर दिया गया था। इसके तहत मेट्रो तथा बसों में 50 फीसदी यात्री क्षमता से सफर करने की मंजूरी दी गई थी।  

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi Metro, Corona Virus, DMRC, 8 coach train, 200 passengers only.
OUTLOOK 30 December, 2021
Advertisement