Advertisement
19 June 2017

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की बड़ी लापरवाही, जीवित नवजात को बताया मृत

एएनआई के मुताबिक, सफदरजंग अस्पताल में जन्मे प्रीमैच्योर नवजात बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और उसे पॉलीथिन में सील करके परिजनों को सौंप दिया। परिजन जब बच्चे को लेकर घर पहुंचे तो देखा कि वह जीवित है। इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया।

इसके अलावा परिजनों ने पुलिस व अस्पताल प्रशासन से मामले की शिकायत भी की। अस्पताल प्रशासन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मेडिकल प्रोटोकॉल का हवाला देकर डॉक्टरों की गलती मानने से इनकार कर दिया है। हालांकि मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है।

वहीं, इस मामले में नवजात के पिता रोहित का कहना है कि वह बदरपुर इलाके में रहता है। उनकी पत्नी 24 सप्ताह की गर्भवती थी। रोहित ने कहा कि रक्तस्राव के कारण पत्नी को सफदरजंग अस्पताल मे भर्ती कराया था। जहां रविवार सुबह उसे प्रसव हुआ। इसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा जीवित नहीं है। नर्सिंग कर्मचारियो ने बच्चे को कपड़े में लपेटकर पॉलीथिन में सील करके हमें सौंप दिया।

Advertisement

रोहित ने बताया कि घर पहुंचने के बाद बच्चे को दफनाने ही जा रहे थे कि पॉलीथिन में हलचल देख धड़कन की जांच की तो पाया कि बच्चे की धड़कन चल रही थी। इसके बाद बच्चे को सफदरजंग अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

 


अस्पताल का कहना है कि यह मामल प्रसव का नहीं गर्भपात का है। यह महिला का तीसरा बच्चा है उसे पहले भी गर्भपात के लिए अस्पताल में लाया गया था। तब डॉक्टरों ने गर्भपात कराने से मना कर दिया था। क्योंकि कानून गर्भपात नहीं हो सकता था। रक्तस्राव के कारण उसका गर्भपात हुआ है और बच्चे का वजन महज 460 ग्राम था।

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, 500 ग्राम से कम वजन वाले बच्चे जीवित नहीं रह सकते। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके रॉय ने कहा कि कमेटी मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाया जाएगा कि किस परिस्थिति में बच्चे को मृत बताकर परिजनों को सौपा गया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली, सफदरजंग अस्पताल, लापरवाही, जीवित नवजात, बताया मृत, Delhi, New-born, declared dead, doctors, Safdarjung Hospital
OUTLOOK 19 June, 2017
Advertisement