Advertisement
25 November 2025

दिल्ली: जहरीली हवा से कोई राहत नहीं, इथियोपिया से उठे राख के गुबार को लेकर भी चिंताएं

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को घनी धुंध छाई रही और वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' बनी रही। इस बीच आशंका जताई जा रही है कि इथियोपिया में ज्वालामुखी फटने के बाद उठा राख का गुबार क्षेत्र में प्रदूषण को और बढ़ा सकता है।

इथियोपिया के अफार क्षेत्र में स्थित ढाल-ज्वालामुखी हायली गुब्बी रविवार को फट गया, जिससे राख का गुबार करीब 14 किलोमीटर (45,000 फुट) की ऊंचाई तक गया और लाल सागर की ओर पूर्व दिशा में फैलने लगा।

हैली गुब्बी ज्वालामुखी के रविवार को हुए शक्तिशाली विस्फोट से करीब 14 किलोमीटर यानी लगभग 45000 फीट ऊंचाई तक राख का घना गुबार उठा, जो रेड सी पार करते हुए पूर्वी दिशा में फैल गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, यह राख चीन की ओर बढ़ रही है, लेकिन मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे तक भारत के प्रभाव क्षेत्र से बाहर चली जाएगी।

Advertisement

आईएमडी ने कहा कि पूर्वानुमान मॉडल मंगलवार को गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में राख के हल्के प्रभाव की संभावना दिखा रहे हैं। इस आशंका ने प्रदूषण की गंभीर स्थिति को और अस्थिर कर दिया है।

सीपीसीबी की सुबह की रिपोर्ट में दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 360 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में है। इससे पहले सोमवार को यह स्तर 382 था। रोहिणी स्टेशन ने 416 ए्यूआई दर्ज किया, जो सीधे गंभीर श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के मानकों के मुताबिक 0 से 50 अच्छा, 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 बेहद खराब और 401 से 500 गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की गुणवत्ता में जल्द सुधार की संभावना कम है और आने वाले दिन भी बेहद खराब श्रेणी में ही बीत सकते हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम है। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। सुबह-सुबह हल्की धुंध और मध्यम कोहरे ने ठंड का अहसास और गहरा कर दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi, toxic air, ash plume from Ethiopia
OUTLOOK 25 November, 2025
Advertisement