Advertisement
05 April 2018

केंद्र की नीतियों के खिलाफ संसद के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, राहुल और सोनिया भी पहुंचे

ANI

केंद्र की मोदी सरकार पर दवाब बनाने के लिए विपक्ष ने एक बार फिर हल्‍ला बोला है। विपक्षी दलों के सांसद हाथ में तख्‍तियां लिए एससी-एसटी, बैंक घोटाला, दलित उत्पीड़न समेत अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं।


संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे सांसदों ने अपने हाथ में तख्‍तियां ली हुई हैं, जिस पर बैंक घोटाले, दलित उत्‍पीड़न, किसानों की पीड़ा को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधने का प्रयास किया जा रहा है। विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी वहां पहुंचे।

Advertisement


गुरुवार को विपक्षी दल एकजुट होकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। सपा, बसपा, लेफ्ट और कांग्रेस के ज्‍यादातर सांसद हाथों में तख्‍तियां लिए हुए नजर आ रहे हैं और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी पहुंच गई हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi, Opposition parties, protest in Parliament, against the government, Sonia & Rahul join, joint opposition
OUTLOOK 05 April, 2018
Advertisement