SSC पेपर लीक मामले में पुुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
फरवरी महीने में एसएससी कम्बाइन्ड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) टियर-2 पेपर लीक मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 51,83700 (लगभग 52 लाख) रुपए, 3 लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, पेन ड्राइव और कई हार्ड डिस्क बरामद की है। नॉर्थ दिल्ली के डीएसपी जतिन नारवाल ने इस बात की जानकारी दी।
Delhi: Police arrested four people for SSC exam paper leak. DCP North Delhi Jatin Narwal says 'Rs 51,83700 in cash, 3 laptops, 10 mobile phones, pen drives and hard disks recovered.' pic.twitter.com/gXx3fW7uWD
— ANI (@ANI) March 28, 2018
बता दें कि पिछले लगभग एक महीने से एसएससी हेडक्वार्टर के सामने छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने मामले की सीबीआई जांज की मांग की है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जांच का आश्वासन दिया था लेकिन छात्र फिर भी डटे रहे।
परीक्षार्थियों का आरोप है कि 17 से 22 फरवरी 2018 तक हुई कम्बाइन्ड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) ऑनलाइन परीक्षा में 21 तारीख को मैथ्स का पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गया था। इसके बाद छात्रों ने एसएससी हेडक्वार्टर के सामने प्रदर्शन करना शुरू किया।