Advertisement
08 January 2018

दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को दिल्ली में भी नहीं मिली रैली की इजाजत

ANI

दलित नेता और गुजरात की वडगाम सीट से विधायक जिग्नेश मेवाणी को मुंबई के बाद अब दिल्ली में भी कार्यक्रम की इजाजत नहीं मिली। मेवाणी की ‘युवा हुंकार रैली एवं जनसभा’ को दिल्ली पुलिस ने मंजूरी नहीं दी।

 

दलित नेता मेवाणी और उनके अन्य साथी 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे पार्लियामेंट स्ट्रीट पर एक रैली करने वाले थे। इस कार्यक्रम में दलितों व अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय का मुद्दा उठाया जाना था। जिग्नेश मेवाणी ने 1 जनवरी को ही ट्वीट कर इस रैली व जनसभा की जानकारी दी थी।

Advertisement

 

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि यदि जबरदस्ती रैली की गई तो कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दौरान पूरी नई दिल्ली में धारा 144 लगा दी जाती है। इस दौरान किसी भी तरह के कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी जाती है। साथ ही, पुलिस ने यह भी कहा कि यदि किसी भी तरह धारा 144 को तोड़ा गया तो कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।   

पुणे पुलिस ने भीमा-कोरेगांव जातीय हिंसा के बाद दलित नेता जिग्‍नेश मेवाणी और छात्र नेता उमर खालिद के खिलाफ FIR दर्ज किया गया। पुणे के विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153 ए, 505 और 117 के तहत यह केस दर्ज किया गया है। उन पर भीड़ को उकसाने और हिंसा भड़काने का आरोप है। इस बीच, मुंबई पुलिस ने मुंबई में जिग्‍नेश और उमर के कार्यक्रम को मंजूरी नहीं दी, जिसके बाद छात्रों का गुस्‍सा फूट पड़ा और वे सड़कों पर उतर आए।

4 जनवरी को मुंबई के भाईदास हॉल में ‘छात्र भारती’ नाम के संगठन ने जिग्नेश और उमर को कार्यक्रम में बुलाया था। छात्र भारती के उपाध्यक्ष सागर भालेराव ने बताया कि उन्होंने भाईदास हॉल को अपने संगठन के ऑल इंडिया समिट के लिए बुक किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Police, not gives permission, Jignesh, Yuva hunkar rally
OUTLOOK 08 January, 2018
Advertisement