Advertisement
17 May 2025

दिल्ली: आप को झटका; 13 पार्षदों ने दिया इस्तीफा, नई पार्टी का किया ऐलान

file photo

आम आदमी पार्टी से बड़ी बगावत करते हुए आम आदमी पार्टी के 13 पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। रिपोर्टों के अनुसार, मुकेश गोयल के नेतृत्व में बागी आप पार्षदों ने इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी नामक एक नई पार्टी की घोषणा की है।

नवगठित मोर्चे का नेतृत्व हेमचंद गोयल करेंगे, जिसमें मुकेश गोयल, हिमानी जैन, देविंदर कुमार, राजेश कुमार लाडी, सुमन अनिल राणा, दिनेश भारद्वाज, रुनाक्षी शर्मा, मनीषा, साहिब कुमार, राखी यादव, उषा शर्मा और अशोक पांडे जैसे प्रमुख पूर्व आप नेता विद्रोह में प्रमुख भूमिका निभाएंगे।

AAP पार्षद हिमानी जैन ने पार्टी से अपने इस्तीफे पर बात की, "हमने एक नई पार्टी बनाई है, इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी। हमने AAP से इस्तीफा दे दिया है। पिछले 2.5 साल में निगम में कोई काम नहीं हुआ जो होना चाहिए था। हम सत्ता में थे, फिर भी हमने कुछ नहीं किया। हमने एक नई पार्टी बनाई है क्योंकि हमारी विचारधारा दिल्ली के विकास के लिए काम करना है... हम दिल्ली के विकास के लिए पार्टी का समर्थन करेंगे। पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया है और भी शामिल हो सकते हैं..."

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 17 May, 2025
Advertisement