Advertisement
31 December 2021

कोरोना वायरस: दिल्ली में 24 घंटे के भीतर 1796 नए केस आए, पॉजिटिविटी रेट 2.44%

नए साल के जश्न के बीच राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ी बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रात के करीब साढ़े 9 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1796 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.44 फीसदी हो गई है। दिसंबर में लगातार दूसरा दिन है जब शहर में 1000 से अधिक मामले आए हैं।

दिल्ली सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी की गई हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के भीतर संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1,313 से बढ़कर 1,796 दर्ज की गई है। वहीं, रिकवर्ड/डिस्‍चार्ज/माइग्रेट मरीजों का आंकड़ा 467 दर्ज किया है। कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 4,410 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 73,590 लोगों ने अपनी कोरोना जांच करवाई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में किसी भी संक्रमित मरीज की जान नहीं गई है। होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्‍या बढ़कर 2,284 पहुंच गई है।

इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले धीरे-धीरे कम्युनिटी लेवल पर फैल रहे हैं। दिल्ली में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल में से 46 प्रतिशत में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है। इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इसका मतलब है कि अब ओमीक्रोन वेरिएंट दिल्ली के अंदर आ चुका है।

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्लील में 84 नए मामले भी सामने आए हैं इसके बाद दिल्लीप में संक्रमित मरीजों की संख्याय 320 हो गई है जिसके बाद दूसरे नंबर पर आ गई है। महाराष्ट्र् में अब तक सबसे अधिक 450 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, केरल में 109, गुजरात में 97, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, तमिलनाडु में 46, कर्नाटक में 34, आंध्र प्रदेश में 16, हरियाणा और ओडिशा में 14-14, पश्चिम बंगाल 11, मध्य प्रदेश में 9, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ में 3-3, उत्तराखंड में 4, उत्तर प्रदेश और अंडमान में 2-2, लद्दाख, हिमाचल, गोवा, मणिपुर और पंजाब में 1-1 ओमिक्रॉन केस है।

बता दें कि यह लगातार दूसरा साल है जब लोग पाबंदियों के बीच हल्के फुल्के तरीके से ही नए साल का जश्न मना सकेंगे। मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और दिल्ली समेत अनेक बड़े शहरों और राज्यों में नये साल की शुरुआत से पहले अनेक कोविड संबंधी पाबंदियां लगा दी गई हैं। राजधानी में येलो अलर्ट जारी किया है जिसके कारण रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। ऐसे में 31 दिसंबर यानी आज की रात को नए साल के स्वागत में लोग खुलकर पार्टी नहीं कर सकेंगे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi records, 1796 fresh Covid cases, highest since, May 22, zero death, positivity rate mounts, 2.44 per cent
OUTLOOK 31 December, 2021
Advertisement