राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की डराने वाली रफ्तार, पिछले 24 घंटे में आए 299 नए मरीज
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। कई दिनों बाद राजधानी में कोरोना वायरस के मामले 300 के करीब पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 299 मामले सामने आए हैं। संक्रमण दर भी चिंता में डालने वाली है। अभी दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी को भी पार गया है। इस दौरान संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत रही। वहीं, बीते 24 घंटों में वहीं 173 मरीजों को छुट्टी दी गई। दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 814 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को कोरोना की जांच के लिए 12.022 टेस्ट हुए जिसमें 2.49 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। दिल्ली में कोरोना से अभी तक 18,66,881 लोग संक्रमित हो गए हैं। इनमें से 18,39,909 मरीज ठीक हो गए, जबकि 26158 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.4 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़कर 814 हो गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 504 और अस्पतालों में 11 मरीज भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से आईसीयू में 5, ऑक्सीज सपोर्ट पर 5 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों के बीच कंटेन्मेंट जोन की संख्या घटकर 716 रह गई है।
बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मंगलवार को 137 नए मामले सामने आए थे। ऐसे में आज कोरोना मामलों में बड़ी वृद्धि देखने को मिल गई है। मामले एक दिन के भीतर ही दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं। अभी के लिए केजरीवाल सरकार कह रही है कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। उनके मुताबिक स्थिति पर पैनी नजर बनी हुई है और जरूरत पड़ने पर कोई कदम उठाया जाएगा।