Advertisement
19 September 2018

सीलिंग तोड़ने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया मनोज तिवारी को अवमानना नोटिस

File Photo

सीलिंग तोड़ने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी को अवमानना नोटिस जारी किया है तथा 25 सितम्बर को कोर्ट में तलब किया है। यह नोटिस सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर जारी किया गया है।

मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई की। जस्टिस मदन बी लोकुर, एस अब्दुल नजीर और दीपक गुप्ता की पीठ ने अवमानना नोटिस जारी करते हुए कहा कि यह ‘दुर्भाग्यपूर्ण' है कि चुने गए प्रतिनिधि कोर्ट के फैसले की अवमानना करते हैं।

मॉनिटरिंग कमिटी ने सौंपी थी रिपोर्ट

Advertisement

दिल्ली में अवैध निर्माण और सीलिंग के मामले में सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी ने रिपोर्ट में कहा है कि सील तोड़ने के मामले में सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू की जाए। कमेटी ने रिपोर्ट में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सीलिंग की कार्रवाई चल रही है, लेकिन कोर्ट के आदेश के बावजूद राजनीतिक पार्टियां और दूसरे लोग राजनीतिक लाभ के लिए जानबूझकर कोर्ट के काम में रूकावट पैदा कर रहे हैं।

सख्त कार्रवाई की मांग

मॉनिटरिंग कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि मामले में सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि सीलिंग की कार्रवाई बिना रुके चलती रहे। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के सामने मॉनिटरिंग कमेटी ने मनोज तिवारी के खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी और  मौके की वीडियोग्राफी पेश की। दिल्ली पुलिस ने मनोज तिवारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, डीएमसी एक्‍ट 461 और 465 के तहत मामला दर्ज किया है।

ये है मामला

रविवार को मनोज तिवारी का गोकुलपुरी में एक दुकान की सीलिंग का ताला तोड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद एमसीडी ने उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी ने भी इसे लेकर नाराजगी जाहिर की थी। मनोज तिवारी ने इस पर कहा था कि अगर उस इलाके में एक हजार घर हैं तो एक घर सील्ड क्यों रहेगा। मैं 'पिक एंड चूज' सिस्टम के खिलाफ हूं। इसलिए मैंने सीलिंग का ताला तोड़ दिया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi, sealing, SC, issues, contempt, notice, BJP, MP, Manoj Tiwari
OUTLOOK 19 September, 2018
Advertisement