Advertisement
03 August 2022

दिल्ली: ईडी की बड़ी कार्रवाई, नेशनल हेराल्ड का दफ्तर सील, सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद एक्शन

ट्विटर/एएनआई

नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हेराल्ड दफ्तर को सील कर दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ईडी के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बिना एजेंसी के अनुमति के दफ्तर को नहीं खोला जाएगा।

इसके साथ ही दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ईडी की कार्रवाई के बाद सुरक्षा ऐहतियातन कांग्रेस मुख्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही कांग्रेस दफ्तर के बाहर सड़क को सील कर दिया है। पुलिस को अंदेशा है कि दफ्तर सील होने के बाद कांग्रेस नेता सड़क पर उग्र प्रदर्शन कर सकते हैं।

बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में पिछले दिनों ईडी के अधिकारियों ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ की थी।

Advertisement

नेशनल हेराल्ड मनी लॉनड्रिंग केस में ईडी की ओर से कार्रवाई जारी है। नेशनल हेराल्ड दफ्तर के 12 ठिकानों पर ईडी के अधिकारियों ने छापेमारी की। बुधवार को एजेंसी के अधिकारियों ने नेशनल हेराल्ड दफ्तर को सील किया। साथ ही निर्देशित किया है कि बिना अनुमति दफ्तर को खोला नहीं जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi, Enforcement Directorate, seals, National Herald office, premises not be opened, without prior permission, from the agency.
OUTLOOK 03 August, 2022
Advertisement