मुख्य सचिव से मारपीट मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह को मिली जमानत
दिल्ली में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है।
#DelhiChiefSecretary assault case: Delhi High Court grants bail to AAP MLA Amanatullah Khan. Court had earlier granted bail to AAP MLA Prakash Jarwal in the case. (File Pic of Amanatullah Khan) pic.twitter.com/lzHFwLG6hM
— ANI (@ANI) March 12, 2018
बता दें कि बीती 23 फरवरी को दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित बदसलूकी और मारपीट के मामले में गिरफ्तार आप विधायकों की जमानत याचिका खारिज हो गई थी। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जरवाल को कोर्ट ने 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। मुख्य सचिव ने आरोप लगाया था कि देर रात सीएम केजरीवाल के आवास पर उन्हें मीटिंग के लिए बुलाया गया था। इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने उन पर सरकारी विज्ञापन रिलीज करने का दबाव बनाया। इनकार करने पर उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की गई। मुख्य सचिव ने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दी। इसके बाद ओखला विधायक अमानतुल्ला खान, देवली से विधायक प्रकाश जरवाल समेत अन्य विधायकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। हालाकि दिल्ली सरकार ने कहा था कि दिल्ली में राशन वितरण को लेकर मीटिंग बुलाई गई थी।