Advertisement
12 March 2018

मुख्य सचिव से मारपीट मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह को मिली जमानत

File Photo

दिल्ली में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्‍ला खान को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है।


बता दें कि बीती 23 फरवरी को दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित बदसलूकी और मारपीट के मामले में गिरफ्तार आप विधायकों की जमानत याचिका खारिज हो गई थी। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जरवाल को कोर्ट ने 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। मुख्य सचिव ने आरोप लगाया था कि देर रात सीएम केजरीवाल के आवास पर उन्हें मीटिंग के लिए बुलाया गया था। इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने उन पर सरकारी विज्ञापन रिलीज करने का दबाव बनाया। इनकार करने पर उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की गई। मुख्य सचिव ने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दी। इसके बाद ओखला विधायक अमानतुल्ला खान, देवली से विधायक प्रकाश जरवाल समेत अन्य विधायकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। हालाकि दिल्ली सरकार ने कहा था कि दिल्ली में राशन वितरण को लेकर मीटिंग बुलाई गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CS, assalut case, HC, bail, AAP MLA, amantullah khan
OUTLOOK 12 March, 2018
Advertisement