Advertisement
09 November 2024

राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’, राष्ट्रीय राजधानी में छाई धुंध की परत

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह धुंध की परत छाई रही और सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

सीपीसीबी के ऐप समीर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, बवाना और न्यू मोती बाग केंद्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 409 दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

दिल्ली में पिछले कुछ हफ्तों से वायु प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक है जिसका मुख्य कारण पड़ोसी राज्यों में पराली जलाना, दीपावली पर आतिशबाजी तथा हवा की कम गति है। शुक्रवार सुबह एक्यूआई 387 रहा जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।

Advertisement

इस बीच, दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से चार डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 98 प्रतिशत रहा।

मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने तथा अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi's air quality, 'very poor', haze engulfs, national capital
OUTLOOK 09 November, 2024
Advertisement