विजय माल्या की संपत्ति होगी अटैच, कोर्ट ने दिए आदेश
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या की संपत्ति अटैच करने का आदेश दिया है। माल्या की संपत्ति बेंगलुरु पुलिस के जरिये अटैच की जाएगी। कोर्ट ने यह फैसला प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दाखिल की गई अर्जी पर सुनाया है।
Delhi's Patiala House Court directs attachment of Vijay Mallya’s properties through Bengaluru Police Commissioner, order was passed on a plea by ED (file pic) pic.twitter.com/S1Tzi4X5II
— ANI (@ANI) March 27, 2018
लिकर किंग के नाम से मशहूर विजय माल्या अपने घोटालों पर से पर्दा उठने के पहले भी सुर्खियों में रहते थे। जिन्हें कभी देश की आलीशान पार्टियों के मेजबान के तौर पर जाना जाता था, वह अब अपने नाम के आगे 'भगोड़े' का टाइटल लगवा चुके हैं। विजय माल्या पर देश के विभिन्न बैंकों का 9 हजार करोड़ का कर्ज बकाया है। विदेश भागे माल्या को सरकार पिछले एक साल से वापस लाने का प्रयास कर रही है लेकिन अब तक कामयाब नहीं हो पाई है। भारत से दो मार्च 2016 से फरार माल्या को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है, फिलहाल वह लंदन में है।
बता दें कि बेंगलूरू की स्पेशल कोर्ट ने भगोड़ा बिजनेसमैन विजय माल्या सहित 18 लोगों के खिलाफ किंगफिशर एयरलाइंस मामले में अरेस्ट वारंट जारी किया है। गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय की शिकायत के आधार पर यह वारंट जारी किया गया है।