Advertisement
27 March 2018

विजय माल्या की संपत्ति होगी अटैच, कोर्ट ने दिए आदेश

File Photo

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या की संपत्ति अटैच करने का आदेश दिया है। माल्या की संपत्ति बेंगलुरु पुलिस के जरिये अटैच की जाएगी। कोर्ट ने यह फैसला प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दाखिल की गई अर्जी पर सुनाया है।


लिकर किंग के नाम से मशहूर विजय माल्या अपने घोटालों पर से पर्दा उठने के पहले भी सुर्खियों में रहते थे। जिन्हें कभी देश की आलीशान पार्टियों के मेजबान के तौर पर जाना जाता था, वह अब अपने नाम के आगे 'भगोड़े' का टाइटल लगवा चुके हैं। विजय माल्या पर देश के विभिन्न बैंकों का 9 हजार करोड़ का कर्ज बकाया है। विदेश भागे माल्या को सरकार पिछले एक साल से वापस लाने का प्रयास कर रही है लेकिन अब तक कामयाब नहीं हो पाई है। भारत से दो मार्च 2016 से फरार माल्या को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है, फिलहाल वह लंदन में है।

Advertisement

बता दें कि बेंगलूरू की स्पेशल कोर्ट ने भगोड़ा बिजनेसमैन विजय माल्या सहित 18 लोगों के खिलाफ किंगफिशर एयरलाइंस मामले में अरेस्ट वारंट जारी किया है। गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय की शिकायत के आधार पर यह वारंट जारी किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: patiala court, delhi, attachment, vijay mallya
OUTLOOK 27 March, 2018
Advertisement