Advertisement
08 May 2018

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने दिए विजय माल्या की संपत्तियों को जब्त करने के आदेश

File Photo

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने फेरा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी विजय माल्या की संपत्तियों को जब्त करने के आदेश दिए हैं। मामले में अगली सुनवाई पांच जुलाई को होगी।

किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या पर विभिन्न बैंकों के करीब नौ हजार करोड़ रुपये चुकता नहीं करने का आरोप है। अदालत ने उन्हें भगो़ड़ा घोषित कर रखा है और माल्‍या  मार्च 2016 से लंदन में रह रहे हैं। भारतीय प्रशासन ने लंदन में उनके प्रत्यर्पण के लिए कोर्ट में मामला दायर कर रखा है।

 

Advertisement

पिछले दिनों इस मामले में वहां की अदालत ने भारत सरकार के सबूतों को मंजूर कर लिया। भारत सरकार पिछले दो साल से माल्या को वापस लाने की कोशिश में जुटी है। वेस्टमिनिस्टर अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 11 जुलाई तय की है और तब तक के लिए माल्या की जमानत को बरकरार रखा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi court, Vijay Mallya, FERA, property, attachment
OUTLOOK 08 May, 2018
Advertisement