Advertisement
30 June 2021

जम्मू-कश्मीर: 6 से 9 जुलाई तक प्रदेश का दौरा करेगा परिसीमन आयोग, राजनीतिक दलों के साथ होगी चर्चा

File photo

जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले परिसीमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। परिसीमन आयोग छह जुलाई से नौ जुलाई के बीच जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा। इस दौरान परिसीमन आयोग केंद्रशासित प्रदेश के राजनीतिक दलों, जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ वार्ता करेगा।

निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि परिसीमन आयोग छह जुलाई से नौ जुलाई तक यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के साथ वार्ता करेगा। उन्होंने आगे कहा कि परिसीमन आयोग छह जुलाई से नौ जुलाई तक जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा।

चुनावी पैनल की बैठक के बाद यह फैसला किया गया, जिसकी अध्यक्षता परिसीमन आयोग की अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई और मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) सुशील चंद्र ने की।

जम्मू-कश्मीर के संसदीय एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्निधारण की जिम्मेदारी परिसीमन आयोग को सौंपी गई है। जम्मू कश्मीर, असम, मणिपुर, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश में निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के लिए पिछले साल मार्च में स्थापित किए गए परिसीमन आयोग को कार्य पूरा करने के लिए विस्तार दिया गया है।

अधिसूचना में कहा गया था कि आयोग के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ाया गया है और अब यह केवल जम्मू कश्मीर संघ शासित क्षेत्र में परिसीमन का कार्य देखेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delimitation commission, visit, J&K, July 6-9; meet, political parties, leaders
OUTLOOK 30 June, 2021
Advertisement