Advertisement
06 December 2024

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में ‘शिया सिद्धांतों की शिक्षा’ शुरू करने की मांग

लद्दाख के राजनीतिक कार्यकर्ता सज्जाद हुसैन करगिली ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू को ज्ञापन सौंपकर दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया में इस्लामी अध्ययन विभाग के तहत शिया समुदाय के सिद्धातों की शिक्षा शुरू करने का अनुरोध किया है।

लद्दाख के सबसे बड़े इस्लामी संगठन ‘जमीयत उल उलमा इस्ना अशरिया करगिल’ के प्रतिनिधि करगिली ने केंद्र से लद्दाख में एक आवासीय कोचिंग संस्थान स्थापित करने का भी अनुरोध किया, जिससे वहां के छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी), राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (नीट), संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और अन्य राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा सके।

करगिली द्वारा गुरुवार को दिए गए इस ज्ञापन में लद्दाख के युवाओं को सशक्त बनाने और क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए कई अन्य प्रस्ताव भी शामिल हैं।

Advertisement

इसमें युवाओं को शासन और नेतृत्व का प्रशिक्षण मुहैया कराने के मकसद से लद्दाख के युवाओं के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय के अंतर्गत एक विशेष ‘फेलोशिप’ कार्यक्रम कराने का प्रस्ताव भी किया गया।

इसके अलावा, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय से विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक लद्दाख के छात्रों को वित्तीय और अन्य सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 'teaching of Shia principles', Jamia Millia Islamia
OUTLOOK 06 December, 2024
Advertisement