Advertisement
06 November 2019

पंचकूला दंगा मामले में राम रहीम की राजदार हनीप्रीत को मिली जमानत

file photo

जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की राजदार हनीप्रीत को बुधवार को पंचकूला दंगा और हिंसा मामले में जमानत मिल गई है। मामले में पंचकूला कोर्ट में हनीप्रीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई। इस समय वह अंबाला की जेल में बंद हैं।

हिंसा भड़काने का है आरोप

इससे पहले 2 नवंबर को हनीप्रीत समेत 15 आरोपियों पर से कोर्ट ने राजद्रोह की धारा हटा दी थी। साध्वी यौन शोषण केस में राम रहीम को सजा होने के बाद पंचकूला में 25 अगस्त 2017 को हिंसा भड़की थी, इसमें 36 लोगों की जान गई थी। डेरा समर्थकों ने कई गाड़ियों, पेट्रोल पंप और दफ्तरों में आगजनी की थी। पुलिस ने दंगा भड़काने के आरोप में हनीप्रीत को गिरफ्तार किया था। पंचकूला कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 216, 145, 150, 151, 152, 153 और 120बी के तहत आरोप तय किए हैं।

Advertisement

ये थे आरोपी

पुलिस ने शुरुआत में 1200 पन्नों की चार्जशीट पेश की थी। जिन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई, उनमें हनीप्रीत, उसकी साथी सुखदीप कौर, राकेश कुमार अरोड़ा, सुरेंद्र धीमान इंसा, चमकौर सिंह, दान सिंह, गोविंद राम, प्रदीप गोयल इंसा और खैराती लाल पर कई धाराओं के तहत केस दर्ज किए थे।

38 दिन बाद हुई थी गिरफ्तार

पंचकूला हिंसा के बाद से पुलिस हनीप्रीत को ढूंढ रही थी, लेकिन वह 38 दिनों तक पुलिस के हाथ नहीं आई। पुलिस ने दावा किया था कि उन्होंने हनीप्रीत को पंजाब से पकड़ा है। इसके बाद से वह अम्बाला जेल में बंद है। वहीं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई होती है। हनीप्रीत ने कोर्ट में जमानत याचिका भी लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Haryana, Dera, Sacha, Sauda, Chief, Gurmeet Ram Rahim, close aide, Honeypreet, granted, bail, Panchkula, Court
OUTLOOK 06 November, 2019
Advertisement