पश्चिम बंगाल में भाजपा की रथयात्रा को झटका, कलकत्ता हाईकोर्ट ने फिर से लगाई रोक
पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की रथ यात्रा को झटका लगा है। कलकत्ता हाई कोर्ट की डिविजन बेंच ने सिंगल बेंच के फैसले को खारिज करते हुए भाजपा की रथयात्रा पर फिर से रोक लगा दी है।
भाजपा पश्चिम बंगाल में अपनी 'गणतंत्र बचाओ यात्रा' की शुरुआत 22 दिसंबर को बिहार से करने वाली थी। हाईकोर्ट की डिविजन बेंच द्वारा भाजपा की रथ यात्रा पर रोक लगाने के बाद कोर्ट में सरकार का पक्ष रखने वाले वकील ने कहा कि यह सरकार की जीत है। कानून-व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है।
कलकत्ता हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने गुरुवार को भाजपा की 'गणतंत्र बचाओ यात्रा' के नाम से प्रस्तावित तीन रथयात्राओं के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी थी। साथ ही प्रशासन को यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश भी दिया था।
ममता सरकार ने की थी अपील
भाजपा द्वारा पश्चिम बंगाल में प्रस्तावित रथ यात्रा को कलकत्ता हाई कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद ममता सरकार डिविजन बेंच के पास पहुंची थी जिस पर डिविजन बेंच ने सिंगल बेंच के रथ यात्रा को मंजूरी देने के फैसले को खारिज कर दिया।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को उत्तर बंगाल के कूच बिहार से इस यात्रा को सात दिसंबर को हरी झंडी दिखानी थी।