Advertisement
09 December 2017

जिंदा नवजात को मृत बताने वाले अस्पताल की पैरवी में जुटा डीएमए

google

शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने ‌के दिल्ली सरकार के फैसले की आम लोग सराहना कर रहे हैं। पर डॉक्टरों के संगठन इस फैसले को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसो‌सिएशन के बाद दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) ने भी फैसले पर एतराज जताया है।

नवजात बच्चे को मृत बताने की घोर लापरवाही के बाद सरकार ने शुक्रवार को मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया था। डीएमए के अध्यक्ष डॉ. विजय मल्होत्रा और सचिव डॉ. सतीश त्यागी ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर दिल्ली चिकित्सा परिषद की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए था। लाइसेंस रद्द करने का फैसला अतार्किक है। सरकर इस पर दोबारा विचार करे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: irrational, DMA, licence, hospital, गैर तार्किक, डीएमए, लाइसेंस, अस्पताल
OUTLOOK 09 December, 2017
Advertisement