डीएमआरसी ने नहीं भरा दस करोड़ का बिजली बिल तो किया खाता कुर्क
नोएडा प्रशासन ने डीएमआरसी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) नौ करोड़ 70 लाख 98 हजार 398 रुपये का बिजली बिल नहीं भरने पर बैंक खाता कुर्क करने की कार्रवाई की है। इससे पहले बकाये को लेकर मुनादी भी कराई गई थी तथा नोटिस भी भेजा गया था।
एसडीएम दादरी अंजनी कुमार सिंह ने आउटलुक से बातचीत में इसकी पुष्टि की है। हालाकि खाते में बकाये की पूरी रकम नहीं है लेकिन खाते में जितनी राशि है, वह बतौर बिजली बिल वसूल कर ली जाएगी। इसके बाद बची राशि वसूलने की प्रक्रिया होगी। कई नोटिस भेजने के बाद भी डीएमआरसी ने बिजली बिल जमा नहीं किया है।
डीएमआरसी पर नौ करोड़ 70 लाख 98 हजार 398 रुपये का बिजली बिल का बकाया होने पर जमा करने के लिए जिला प्रशासन ने नोटिस भेजने के अलावा मुनादी भी कराई थी। बकाया जमा न करने के कारण यह कार्रवाई की गई है जिस पर डीएमआरसी के एक बैंक खाते को अटैच कर दिया गया है।